Regarding the concept of keeping continuous track of students' progress in education, through some-month-ly tests, assessments, exams:
नमस्कार | चावल कुकर में पक रहे हैं | आपसे विनंती है की कृपया process tracking की खातिर बार बार कुकर को खोलके अन्दर देखना बंद करें. यदि आप ये करते रहें तोह चावल कभी नहीं पकेगा | कुकर के अन्दर सही pressure को build up होने में वक्त लगेगा | उसको अपना वक़्त लेने दीजिये | जल्दबाजी की तोह चावल कच्चे रह जायेंगे | quick results प्राप्त करने के चक्कर में आंच भाडा दी तो चावक जल जायेंगे | अलग अलग प्रकार के चावल के पकने की गति अलग हो सकती है, इस बात का कृपया चावल को अपनी गति से पकने दें, कृपया अपने और दूसरों के शिष्य को अपनी गति से बढ़ने दें.|सुनने के लिए धन्यवाद |
No comments:
Post a Comment