Thursday, May 22, 2014

Fwd: अपडेटेड: स्वराज यूनिवर्सिटी - एडमिशनस २०१४


शुरू हो रहे हैं एडमिशनस २०१४


ओरिएंटेशन मीट, राउंड 1 – 31 मई से 1 जून 2014, उदयपुर

ओरिएंटेशन मीट, राउंड 2 – 21 से 22 जून 2014, उदयपुर 

अगर आप में ललक है खुद को समझने की, अपने सपनों को जानने और साकार करने की, तो और जानिये स्वराज यूनिवर्सिटी के बारे में I स्वराज के साथ खोजी की तरह जुड़ने के लिए आइये उदयपुर हमारी पहली ओरिएंटेशन मीट में हिस्सा लेने I यदि आप 31 मई और 1 जून को हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो तुरंत फ़ोन घुमाएं – +91 8764-279-302 I

 

21 और 22 जून को हमारे साथ जुड़ने के लिए जल्द देखें हमारा वेबसाइट

www.swarajuniversity.org 
या

लिखें  <swarajuni@gmail.com>  को I

 

अगर फिर भी इस प्रक्रिया से जुड़े कोई प्रश्न या शंका है तो फोन घुमाएँ- +91 8764-279-302, सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे के बीच।
 

और जानकारी के लिए
Share
Tweet
Forward

No comments:

Gift Economy

Would you like to show your appreciation for this work through a small contribution?
Contribute

(PS: there's no ads or revenue sources of any kind on this blog)

Related Posts with Thumbnails